ताजा हलचल

शरद पवार ने भतीजे अजित को बताया अपना नेता, बोले-एनसीपी में कोई फूट नहीं

0

मुंबई| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार की राजनीति को कोई भांप नहीं सकता. उन्होंने एक और राजनीतिक गुगली फेंकी है, जिससे महा विकास अघाड़ी में असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है. कल तक जो शरद पवार भतीजे अजित के लिए तल्खी दिखा रहे थे, वही अब अचानक दुलारने लगे हैं.

वह बारामती में मौजूद हैं. यहां न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में शरद पवार ने अजित पवार को अपना नेता बताया और एनसीपी में किसी भी फूट से इनकार किया. दरअसल, वह अपनी बेटी सुप्रिया सुले के उस बयान पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘अजित दादा हमारे नेता हैं’.

पत्रकारों ने जब शरद पवार से सुप्रिया सुले के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई मतभेद नहीं है कि वह (अजित पवार) हमारे नेता हैं, एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है. किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है? ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है. लेकिन आज एनसीपी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. हां, कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता. वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं.’

शरद पवार ने स्पष्ट किया कि उन्होंने (अजित पवार) अलग निर्णय लिया, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि विभाजन हुआ है.

बता दें कि अजित के भाजपा-शिंदे गुट वाली सरकार में शामिल होने के बाद से शरद पवार उनसे नाराज बताए जा रहे थे. लेकिन कुछ दिन पहले ही शरद पवार और अजित पवार पुणे में उद्योगपति अतुल चोरडिया के घर पर मिले थे. चोरडिया और पवार फैमिली के पुराने ताल्लुकात हैं. अतुल ने शरद पवार और अजित को लंच पर आमंत्रित किया था. इसके बाद चर्चा छिड़ गई थी कि एनसीपी में कुछ पक रहा है. वहीं अब शरद पवार का बयान सामने आया है, जो उन चर्चाओं को और ताकत देगा.

शरद पवार से जब पूछा गया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार बीड में बैठक करने वाले हैं. तो उन्होंने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. शरद पवार ने कहा, ‘लोकतंत्र में किसी की बैठकें करने में कोई दिक्कत नहीं है. सबको अधिकार है. इसकी कोई चिंता नहीं. यदि वे सार्वजनिक बैठकें करते हैं और अपना पक्ष रखते हैं तो लोग खुश होते हैं. लोगों को पता चलेगा कि सच्चाई क्या है.

इसलिए, अगर कोई बैठक करता है और कोई रुख रखता है तो हम उसका स्वागत करते हैं.’ शरद पवार आज सतारा और कोल्हापुर जिले के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह सतारा जिले के दहीवाड़ी में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. शाम को कोल्हापुर के दशहरा चौक पर एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. कल सुबह 10 बजे कोल्हापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.










NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version