जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया है ​कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का गठबंधन कांग्रेस के साथ रहेगा. दोनों पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेंगी. अब्दुल्ला ने कहा कि शाम तक गठबंधन की आधिकारिक घोषणा होगी.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के गठबंधन को लेकर संकेत दिए थे. राहुल गांधी ने कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ गठबंधन की बात कही थी. राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन होगा, मगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान बनाए रखा जाएगा.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होना है. वहीं मतगणना 4 अक्टूबर को होनी है. राहुल गांधी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों को पसंद नहीं करते हैं, बल्कि उनसे प्यार करते हैं.

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही है. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं. हम एकजुट हैं, सीपीआईएम सहित इंडिया गठबंधन के दल एकजुट हैं. उन्होंने पीडीपी पर कहा कि किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं है. एनसी प्रमुख के अनुसार, मुझे बहुत खुशी है कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. कांग्रेस, सीपीआईएम और एनसी एक साथ हैं.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की शुक्रवार को चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर बैठक होगी. शुक्रवार को 11.30 बजे जम्मू कश्मीर की पहले स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होनी है. इसके बाद शाम को 3 बजे CEC की बैठक होनी है. कल केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में जम्मू कश्मीर के मात्र 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे.




मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles