आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. मगर इसमें वरिष्ठ नेता अजित पवार का नाम शामिल नहीं है. इससे पहले दिन में अजित पवार मुंबई में एनसीपी की एक बैठक में शामिल नहीं हुए. इस तरह की घटनाओं से उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों का अंत नहीं हो रहा है.
एनसीपी के स्टार प्रचारकों की 15 सदस्यीय सूची में पार्टी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, शिवाजीराव गरजे, क्लाइड क्रास्टो और आर हरि शामिल हैं. पार्टी की कर्नाटक इकाई के प्रमुख हरि को येलबुर्गा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा जाएगा.
एनसीपी ने शुक्रवार को कर्नाटक में अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है. गौरतलब है कि शुक्रवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा था कि वह एनसीपी की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहना होगा, और उनके इस कदम को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं किया जाना चाहिए.
मुंबई में दिनभर चली पार्टी की बैठक को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-प्रफुल्ल पटेल, जितेंद्र अवहाद, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने संबोधित किया.
बैठक में अजित पवार की गैर मौजूदगी के बारे में एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि इस बैठक की योजना एक महीने पहले बन गई थी. उन्होंने कहा कि ‘अजित पवार ने पुणे में कई कार्यक्रमों का न्योता स्वीकार कर लिया था. उन्होंने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है.
सभी नेताओं का अपना-अपना कार्यक्रम होता है. सिर्फ इसलिए कि वह एक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए, इसका मतलब यह नहीं है कि वह पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं. वह इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई में हुई एनसीपी की इफ्तार पार्टी में शरद पवार के साथ मौजूद थे.’