ताजा हलचल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया पार्टी का घोषणापत्र, किए ये वादे

0

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व अन्य सीनियर नेता मौजूद थे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी संकल्प पत्र का विमोचन करते हुए गिनाए अपने काम और कई वादे किए.

हिमाचल में बीजेपी सरकार ने पिछले 5 साल में क्या-क्या किया, गिनाए अपने काम
सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाई.
5 लाख 30 हजार परिवारों को हिमकेयर योजना से जोड़ कर मुफ्त ईलाज दिया.
उज्ज्वला योजना के तहत हर रसोई सिलेंडर पहुंचाया.
हर घर नल के माध्यम से हर घर में जल पहुंचाया.
28 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जोड़ा.
2 लाख परिवारों को हमने स्वच्छता के साथ जोड़ा और इज्जत घर बनवाया.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर दिया.

विधानसभा चुनाव 2022 में हिमाचल की जनता से बीजेपी ने किए ये वादे-:

शक्ति के नाम से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें 12 हजार करोड़ रुपए से इन्फ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टेशन का विकास किया जाएगा.
किसान सेब के पैकेजिंग में जो मैटेरियल इस्तेमाल करता है उस पर लगने वाली जीएसटी को 12% किया जाएगा.
भाजपा की सरकार हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल लेकर आएगी.
मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि के तहत प्रधानमंत्री सम्मान निधि के साथ 3 हजार रुपये और जोड़ा जाएगा.
8 लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर प्रदान करेगी.
प्रदेश के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ जाएगा.
स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से मोबाइल क्लीनिक वेन्स को हर विधानसभा में दोगुना किया जाएगा.
जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.
युवाओं के लिए भाजपा सरकार हिम स्टार्टअप योजना चलाएगी,
स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए 900 करोड़ का कॉर्पस फंड खड़ा किया जाएगा.
छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हर बेटी के लिए स्कूल जाने के लिए एक Bicycle की व्यवस्था की जाएगी.
और आगे की पढ़ाई के लिए बच्चियों के लिए स्कूटी की व्यवस्था की जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version