यूपी| पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. एमपी एमएलए लखनऊ कोर्ट ने दोनों (स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा मौर्य) को भगोड़ा घोषित कर दिया है. कोर्ट ने यह कार्रवाई उनको भेजे गए सम्मन पर पेश नहीं होने के चलते की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी सरकार में मंत्री रहे हैं और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जबकि उनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बीजेपी के टिकट पर बदायूं से सांसद रही हैं. कोर्ट ने अब दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने यह आदेश बिला तलाक लिए फर्जीवाड़ा कर शादी करने के मामले में दायर केस में लगातार पेशी पर नहीं आने के चलते जारी किया है. कोर्ट ने इससे पहले दोनों को तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन वो हाजिर नहीं हो रहे थे.
दीपक कुमार स्वर्णकार ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य समेत पांच के खिलाफ गाली गलौज, धमकी व सजिश रचने का मामला दर्ज कराया था. दीपक ने कोर्ट में बताया कि संघमित्रा उनकी पत्नी हैं, लेकिन व इस रिश्ते को नकार रही हैं. उनके पिता धमकी दे रहे हैं. लखनऊ की एमपी एमएल कोर्ट में इसको लेकर एक मामला भी दायर हुआ है. कोर्ट ने अब दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया है.