मिजोरम विधानसभा चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 26 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है. वहीं एमएनएफ ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा दो सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की सोमवार को जारी गणना के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार आर. लालथंगलियाना साउथ तुईपुई सीट से जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ से हार गए. लालपेखलुआ को 5,468 मत मिले, जबकि लालथंगलियाना को 5,333 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार सी लालडिंतलुआंगा को 2,958 वोट मिले.
जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, ‘कल या परसों मैं राज्यपाल से मिलूंगा. शपथ ग्रहण इसी महीने होगा.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि मिज़ोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. निवर्तमान सरकार से हमें यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और उसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.