ताजा हलचल

उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश से बगावत का इनाम! मिली वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा

0
राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा

पटना| केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा व्यवस्था दी है. केंद्रीय गृहमंत्रालय और केंद्रीय खुफिया विभाग की अनुसंसा के बाद सुरक्षा प्रदान किया गया है. वाई प्लस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. कुशवाहा ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.

मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं है और मैं लगातार यात्रा पर हूं. इस वजह से मैंने केंद्र सरकार से सुरक्षा मांगी थी. बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा को पहले से ही बिहार सरकार से Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.

बता दें, हाल में ही केंद्र सरकार ने विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को भी वाई प्लस की सुरक्षा दी थी. Y प्लस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत वीआईपी या अन्य शख्स को करीब 11 कमांडो उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाता है. ये कमांडो विशेष हथियारों के साथ लैस होते हैं.

हालांकि, उन 11 कमांडो में से करीब पांच जवान स्टेटिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए वीआईपी के आवास सहित आसपास रहते हैं जो तीन शिफ्ट में कार्य करते हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version