पिछले दिनों महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी (महा विकास आघाडी) की सरकार को हटाने के बाद भारतीय जनता पार्टी खेमे में जश्न का माहौल है. भले ही भाजपा ने बागी नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र की कमान सौंप दी है लेकिन रिमोट की चाबी अपने पास रखी है.
महाराष्ट्र में फतेह से उत्साहित भाजपा अब दक्षिण के राज्य तेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में अब से कुछ देर बाद भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने जा रही है.
इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को ही हैदराबाद पहुंच गए थे. यह बैठक हैदराबाद में शाम 3 बजे से शुरू होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी सहित सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे.
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने हैदराबाद में पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में होने वाली भाजपा की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा के मद्देनजर भाजपा दक्षिण फतेह करने की तैयारी में है. दरअसल, दक्षिण के 5 राज्यों में 100 से ज्यादा लोकसभा सीटें हैं. भाजपा की इन्हीं सीटों पर ही नजर है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन से होगा.
बैठक का समापन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा. अगले साल 2023 तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.