ताजा हलचल

अनुब्रत मंडल को राहत नहीं, 24 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में भेजे गए

Advertisement

भारत से बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को शनिवार को आसनसोल स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश किया गया.

अदालत ने मंडल की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उनकी सीबीआई हिरासत चार दिनों तक बढ़ा दी. उन्हें 24 अगस्त तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया है.

अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता की ओर से मंडल को ‘अत्याधिक प्रभावशाली व्यक्ति’ बताते हुए उनकी सीबीआई हिरासत की अवधि बढ़ाने की अपील की. सीबीआई की ओर से यह भी कहा गया कि यदि मंडल को जमानत मिल गयी, तब वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं.

सीबीआई के अधिवक्ता ने यह भी दावा किया कि मंडल का रवैया शुरू से ही असहयोग करने का रहा है. सीबीआई के 10 बार समन जारी होने के बावजूद वह केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने से बचते रहे. गिरफ्तारी के बाद भी वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

सीबीआई के अधिवक्ता ने अदालत में यह भी कहा कि मवेशियों की तस्करी के मामले में कई नये तथ्य व जानकारियां मिली हैं. इस बारे में मंडल से पूछताछ की जरूरत है, इसलिए उन्हें फिर से सीबीआई हिरासत में भेजा जाना चाहिए.



Exit mobile version