कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत लिया है. चुनाव में खड़गे को 7897 वोट और शशि थरूर को 1072 वोट मिले. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में कहा कि खड़गे का अध्यक्ष बनना सम्मान की बात है.
शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. इस चुनाव में कल 9385 वोट पड़े जबकि 416 वोट अमान्य घोषित हुए. खड़गे की जीत की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
साल 2000 के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सोनिया गांधी को 7448 और जितेंद्र प्रसाद को 94 वोट मिले थे.