ताजा हलचल

महाराष्ट्र सियासी संकट: राज्यपाल ने दिए फ्लोर टेस्ट के आदेश, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका उद्धव का इस्तीफा

0

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच आज बहुत ही अहम दिन है. भाजपा के फ्लोर टेस्ट कराने की मांग पर शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर सुनवाई जारी है.

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे सरकार को कल यानी 30 जून शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. सबसे पहले एकनाथ शिंदे अपने गुट के साथ गुवाहाटी से शाम को गोवा रवाना हुए.

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक की. कैबिनेट की मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है. इसके अलावा नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम डीवाई पाटिल एयरपोर्ट रखा गया है.

सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी अपने साथियों का शुक्रिया भी अदा किया. लेकिन उनकी तरफ से ये भी कहा गया कि इस समय उनके अपनों ने ही उनके साथ धोखा दिया है. अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के खिलाफ जाता है तो उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं.

कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव ठाकरे का अगला कदम निर्भर रहने वाला है. बता दें कि बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी. देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले भी थे. वहीं दूसरी और उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी अब भाजपा के समर्थन में आ गए हैं.

Exit mobile version