धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई अपनी इस्तीफे की वजह

महाराष्ट्र फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. उनका नाम संतोष देशमुख हत्याकांड से जुड़ने के बाद विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था, लेकिन मुंडे ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ा है.

एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिसे देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

मुंडे ने कहा कि बीड जिले के मासाजोग निवासी संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उन्होंने पहले दिन से की है. सोमवार को जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मुझे बहुत दुख हुआ.

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. साथ ही न्यायिक जांच भी प्रस्तावित है. पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है, इसलिए चिकित्सकीय कारणों से भी मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है.

उल्लेखनीय है कि संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में नाम सामने आने के बाद धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेज दिया है. सीएम फडणवीस ने खुद उनके इस्तीफे के बारे में मीडिया को जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच देशमुख हत्या मामले के संबंध में सीआईडी द्वारा दाखिल किए गए आरोपपत्र के संदर्भ में चर्चा की गई.

बीड जिले में एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में उनके करीबी सहयोगी का नाम आने के बाद से ही उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा था.इसे लेकर सोमवार की रात सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेताओं के साथ बैठक की थी. वह खुद अजित पवार के घर गए थे.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसी बैठक में फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था. इससे पहले भी मुंडे पर कई आरोप लग चुके हैं.

मुख्य समाचार

देहरादून: सीएम धामी ने किया पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण

देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

रोहित की चाल पड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी, चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को किया चलता!

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान...

Topics

More

    देहरादून: सीएम धामी ने किया पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण

    देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

    रोहित की चाल पड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी, चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को किया चलता!

    चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान...

    Related Articles