मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राजा पटेरिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस, तीन दिनों के भीतर माँगा जवाब

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करने पर पार्टी नेता राजा पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस पार्टी ने राजा पटेरिया से 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है कि उनको पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए.

बता दें कि आज सुबह कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने उनके कथित ‘मोदी को मारो’ वाले बयान के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. राजा पटेरिया के खिलाफ सोमवार को पन्ना के पवई में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

राजा पटेरिया के खिलाफ पन्ना जिले के पवई में IPC की धारा 451, 504, 505, 1(B), 505 (1), 1 (C), 506, 153, B (1) C के तहत FIR दर्ज हुई थी, संजय कुमार खरे नाम के व्यक्ति ने ये FIR दर्ज कराई थी.

दरअसल, पन्ना जिले के पवई में कांग्रेसी कार्यकर्ता मंडल की बैठक में राजा पटेरिया अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित भाषण दिया. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.










मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles