ताजा हलचल

आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी मिलेंगी सीटें, पढ़ें INDIA गठबंधन के बाद हुए ताजा सर्वे के हैरान करने वाले नतीजे

0

लोकसभा चुनाव में अब साल भर का समय भी नहीं बचा है. सभी राजनितिक पार्टियां अपनी रणनीति के साथ अभी से चुनावी मैदान में है. इस बार का मुकाबला जनता के लिए दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो बड़े गठबंधन में सीधा जंग होने वाला है. एक पीएम मोदी की नेतृत्व वाला एनडीए, तो दूसरा एकजुट विपक्ष का INDIA है. इस बीच एनडीए और इंडिया को लेकर एक ताजा सर्वे किया गया, जिसके नतीजे दंग करने वाले है.

इंडिया टीवी सीएनएक्स ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोगों का रुझान देखने के लिए एक सर्वे किया है. सर्वे में अबतक लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 265 पर रुझान आए है. इसके मुताबिक, एनडीए को 265 में 144 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं गठबंधन इंडिया के पाले में 85 सीटें जाने का अनुमान सामने आया है. अन्य को 36 सीटों पर जीत दिख रहा है. जानें सर्वे में नॉर्थ ईस्ट राज्यों, दिल्ली, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश जम्मू कश्मीर में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.

इस राज्य में विपक्षी गठबंधन का क्लिन स्वीप
इंडिया टीवी सीएनएक्स का यह सर्वे पूरे देशभर के कुल 44,548 प्रभावशाली मतदाताओं से पूछे गए सवालों पर उनसे मिली राय पर आधारित है. सर्वे में शामिल कुल मतदाताओं में 23,871 पुरुष और 20,677 महिलाओं ने राय दी हैं. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अगर अरविंद केजरिवाल की आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव में उतरती है तो, इंडिया गठबंधन को दो सीटों पर जीतने का अनुमान है.

वहीं पंजाब में लोकसभा सीटों की बात करें तो, यहां भी अगर सत्तारुढ़ आप पार्टी गठबंधन में रहती है तो राज्य में इंडिया क्लिन स्वीप कर सकती है. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में एनडीए को 21 सीटों पर जीतने का अनुमान है वहीं, इंडिया गठबंधन को 4 सीटें मिल सकते है. मध्य प्रदेश में कुल 29 लोक सभा सीट है. जिसमें एनडीए को 24 सीटें और गठबंधन इंडिया के पाले में 4 सीट जाने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ को देखें तो यहां की कुल 11 सीटों में एनडीए को 7 सीटें और इंडिया को बांकि के चार सीट जीतने का अनुमान है.


बिहार, जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट राज्यों के आंकड़े
बिहार में एनडीए में हुई उथल-पुथल के बाद भी उसके खाते में 24 सीटें जाने का अनुमान है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें है जिसमें से बांकि के सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलने का अनुमान है. हरियाणा के कुल 10 सीटों में एनडीए को 8 तो वहीं इंडिया को बचे दो सीट मिलने का अनुमान है. झारखंड में 14 लोकसभा सीट है, जिसमें एनडीए को 13 और इंडिया को एक सीट मिल सकता है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के वाबजूद 4 में से 3 पर एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान है और इंडिया को एक सीट.

अब नॉर्थ ईस्ट राज्यों की लोकसभा सीटों की बात करें तो, असम की कुल 14 सीटों में एनडीए को 12 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया और एआईयूडीएफ को एक-एक सीट मिल सकते है. हिंसा प्रभावित मणिपुर की बात करें तो यहां के दोनों सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलने का अनुमान है. बांकि के राज्यों में मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, अरुनाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा की सभी नौ सीटों पर एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान है. वहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के 6 सीटों मे से 3 एनडीए, दो इंडिया और एक अन्य को मिलने का अनुमान है.

Exit mobile version