लालू यादव ने कांग्रेस छोड़ दिया टीएमसी का साथ, ममता बनर्जी करेंगी इंडिया एलायंस को लीड

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान के बाद से इंडिया गठबंधन में घमासान मचा हुआ है. दरअसल, ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर कहा था कि वह इंडिया एलायंस को लीड करना चाहती हैं. इसे लेकर जहां एलायंस के कुछ नेता खुलकर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ नेता इसका विरोध भी कर रहे हैं.

इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है. लालू यादव ने कहा कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए. कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए. ममता एक दिग्गज नेता हैं और उन्हें एलायंस को लीड करने का मौका दिया जाना चाहिए.

इसके साथ ही लालू यादव ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा कि उनकी पार्टी ही अगले साल सत्ता में आएगी. बता दें कि लालू यादव से पहले तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने भी स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अगर ममता बनर्जी इंडिया एलायंस का नेतृत्व करना चाहती हैं तो उन्हें यह मौका दिया जाना चाहिए.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इसका फैसला तमाम दिग्गन नेताओं को मिलकर करना है. जो भी फैसाल होगा, उन्हें मंजूर होगा. लालू और तेजस्वी के अलावा एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सूले भी अपना समर्थन ममता बनर्जी को दे चुके हैं.

वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बंगाल तक ही सीमित है. यह राष्ट्रीय पार्टी नहीं है. इंडिया एलायंस का नेतृत्व राष्ट्रीय पार्टी को करना चाहिए. दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इंडिया एलायंस का नेतृत्व करना चाहती है ताकि इसकी स्थिति सही किया जा सकें. साथ ही ममता ने यह भी कहा था कि वह अभी बंगाल छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन वह बंगाल में रहकर भी इंडिया एलायंस को लीड कर सकती है.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles