जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव व उनके परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. इस बीच दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को आज (15 मार्च) तलब किया है.
राबड़ी मंगलवार को ही पटना से नई दिल्ली पहुंची हैं. इससे पहले इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राबड़ी देवी से उनके घर पर घंटों पूछताछ की थी. इसके अगले ही दिन लालू यादव से भी पूछताछ की गई थी.
बता दें, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के कथित आरोपों को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में अक्टूबर 2022 में जांच एजेंसी चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. इसी चार्जशीट को संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 14 आरोपियों को समन भेजकर तलब किया है.
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी सीबीआई तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है. हालांकि, दो मौकों पर तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. सीबीआई ने तेजस्वी यादव को चार व 11 फरवरी को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था.
बता दें, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी कार्रवाई कर चुका है. ईडी ने 10 मार्च को लालू यादव व उनके करीबियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दिल्ली स्थित आवास भी शामिल था.