सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी में ललन सिंह का युग समाप्त

बिहार के वर्तमान सियासी हालात पर फिलहाल पूरे देश की नजर है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रहे हैं. इस बैठक पर देश भर के नेता नजरें टिकाए हुए हैं. इस बैठक के बाद नीतीश कुमार द्वारा पार्टी को लेकर बड़ा फैसला लेने की बात सामने आ रही है.

इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. जानकारी के अनुसार ललन सिंह ने दिल्ली में जेडीयू कार्यकरणी और परिषद की बैठक के दौरान पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

फिलहाल नीतीश कुमार और ललन सिंह दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब पहुंच चुके हैं, जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. वहीं इसके बाद 3:00 बजे से राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.

बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद नीतीश कुमार जेडीयू को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. वहीं इससे पहले राष्ट्रीयकरिणी की बैठक में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह एक साथ ही कांस्टीट्यूशन क्लब पहुंचे हैं.


मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles