ताजा हलचल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सचिन पायलट का नाम गायब

0

आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में दिग्विजय सिंह, नवजोत सिद्धू और सचिन पायलट का नाम नहीं है. इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका समेत 40 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में डी के शिवकुमार, सिद्धारमैया, जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी शामिल किया है.

हाल ही में सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन रखा था. इससे कांग्रेस पार्टी आलाकमान बेहद नाराज था. पार्टी का कहना था कि अगर पायलट को कोई परेशानी थी तो वो उनसे कह सकते थे.

पायलट के खिलाफ प्रदेश प्रभारी कांग्रेस सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. ऐसे में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में पायलट को शामिल न किया जाना उनके लिए एक बड़ा संदेश हो सकता है.

भारत जोड़ो यात्रा में अहम भूमिका निभानेवाले दिग्विजय सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है जबकि इमरान प्रतापगढ़ी, दिव्या स्पन्दना का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है. कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

पार्टी ने निर्वाचन आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है. इसमें अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व किक्रेटर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, कन्‍हैया कुमार, पृथ्‍वीराज चव्‍हाण, अशोक चव्‍हाण और शशि थरूर को भी शामिल किया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version