कर्नाटक में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प रहा है. कर्नाटक चुनाव नतीजे अपने आप में कई बड़े राजनीतिक संदेश समेटे हुए हैं. चुनाव नतीजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रस और जेडी-एस तीनों के लिए काफी अहम हैं. राज्य की विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक चरण में 10 मई को मतदान संपन्न हो गया.
चुनाव प्रचार के दौरान तीनों दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया लेकिन मतदाताओं का मूड भांपने के लिए कुछ दिनों पहले आए ओपिनियन पोल ने चुनाव नतीजों को लेकर दिलचस्पी बढ़ा दी. मतदान के बाद जनता अगली सरकार के बारे में क्या सोच रही है, इसका नब्ज टटोलते हुए Times Now ने ETG के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है. एग्जिट पोल चुनाव नतीजे तो नहीं हैं लेकिन ये बहुत हद तक अगली विधानसभा की तस्वीर साफ हो गई है.
Times Now-ETG के सर्वे के मुताबिक कर्नाटक की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हो सकती है, सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस उभरी है. दक्षिण के इस राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस यहां 106-120 सीटें जीत सकती है. कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा 113 है. इस चुनाव में भाजपा को नुकसान हुआ है और वह 78 से 92 के बीच सीटें जीत सकती है. जेडी-एस के खाते में 20 से 26 सीटें जा सकती हैं. अन्य को दो से चार सीटें मिल सकती हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में वोट प्रतिशत की अगर बात करें तो इस चुनाव में भाजपा को 36.70 प्रतिशत, कांग्रेस को 40.90 फीसदी, जेडी-एस को 16.10 फीसदी और अन्य को 6.30 फीसदी वोट मिल सकता है.
दक्षिण कर्नाटक में बीजेपी को कांग्रेस जबरदस्त पटखनी देती दिख रही है. यहां कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिलती दिख रही है. यहां कांग्रेस को 28 से 31, बीजेपी को 6 से 9, जेडीएस को 19 से 25 और अन्य के खाते में 1 से 2 सीट जाती दिख रही है.
मध्य कर्नाटक में भी बीजेपी आगे दिख रही है. यहां पर बीजेपी को 16 से 18 और कांग्रेस को 8 से 10 और जेडीएस को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
कोस्टल कर्नाटक का हालकोस्टल कर्नाटक में बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे दिख रही है. यहां बीजेपी को 15 से 17, कांग्रेस को 2 से 4 सीटों मिलती दिख रही है. जेडीएस यहां खाता खोलती नहीं दिख रही है.
बांबे कर्नाटक क्षेत्र का हालबांबे कर्नाटक क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर दिख रहा है. यहां 21 से 25 सीटें बीजेपी को, 26 से 29 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही है.
हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में क्या है हालटाइम्स नाउ नवभारत का एग्जिट पोल आ गया है. हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र में बीजेपी को 9 से 11 सीटें, कांग्रेस को 27 से 30 सीटें, जेडीएस को 0 से 1 सीटें और अन्य को 0 से 1 सीटें मिल सकती हैं.