ताजा हलचल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बजा बिगुल, 10 मई को चुनाव 13 को नतीजे

चुनाव आयोग
Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दिया. चुनाव आयोग ने कर दिया है. राज्य में एक चरण में चुनाव और 13 मई को नतीजे सामने आएंगे. इससे पहले 18 मई 2018 को सभी 222 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 29 मार्च 2023 से आडार संहिता लागू है. राज्य के चुनाव अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि अगर कोई भी राजनीतिक दल गलत तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर करें. नतीजों में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन को सफलता मिली थी. एच डी कुमार स्वामी की अगुवाई में सरकार बनी.

लेकिन सरकार ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रही. बीजेपी ने बी एस येदियुरप्पा की अगुवाई में सरकार बनाने में कामयाब रही, जिसे विपक्ष ने ऑपरेशन लोटस का नाम दिया था.224 सीटों वाली कर्नाटक विधान सौदा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है. फिलहाल बीजेपी के 119, कांग्रेस के 75 और जेडीएस के 28 विधायक है.

कर्नाटक चुनाव शेड्यूल पर खास नजर-:
10 मई को सभी 224 सीटों के लिए चुनाव
एक चरण में सभी सीटों के लिए होगा चुनाव
13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
29 मार्च 2023 से कर्नाटक में आचार संहिता लागू
निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य
80 प्लस वोटर्स के लिए खास सुविधा, घर से कर सकेंगे मतदान
24 मई से पहले चुनावी प्रक्रिया होगी समाप्त
कर्नाटक चुनाव में 5.22 करोड़ वोटर
नए मतदाताओं को जोड़ने पर जोर
9.17 लाख नए वोटर्स जुड़े
58 हजार से अधिक मतदान केंद्र
20 हजार मतदान केंद्र शहरी इलाकों में
1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल होगी वो मतदान में हिस्सा ले सकेंगे.
युवा मतदान बढ़ाने के लिए युवा कर्मचारियों पर जोर

Exit mobile version