मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं, दिग्गज नेता कमलनाथ ने संगठन के प्रति जाहिर की नाराजगी

मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने संगठन के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने संगठन के सामने अपना दुख भी जाहिर किया है. दरअसल, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने सीनियर नेताओं की अनदेखी की शिकायत की है.

दरअसल, 26 जनवरी को महू में कांग्रेस की महारैली होने वाली है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. रैली की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं की मीटिंग हुई. मीटिंग ऑनलाइन हुई. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ-साथ राज्य कांग्रेस कमेटी के अन्य नेता शामिल हुए.

वर्चुअल बैठक में कमलनाथ ने अपना दुख जाहिर की. उन्होंने कहा कि आजकल संगठन में नियुक्तियों के बारे में मुझसे कुछ पूछा नहीं जा रहा है. सीनियर नेताओं से बात की जानी चाहिए. बैठकों के बारे में मुझे जानकारी ही नहीं मिलती है. ऐसा कई बार हो चुका है. हाल में मुझे मीडिया के मार्फत पता चला कि पीसीसी में मीटिंग हुई है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इशारों ही इशारों में अपनी नाराजगी जता दी. उन्होंने कहा कि मीटिंग का एजेंडा बैठक से कुछ मिनट पहले बताया गया. हमारे लिए ऐसा मुमकिन नहीं है क्योंकि मोबाइल से हमें मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया है.

शिकायतों के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- सभी सीनियर नेताओं की राय के बाद ही फैसला लिया जाता है. क्या पता कोई गलतफहमी हुई हो. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक पत्र जारी किया गया था. हालांकि, जैसे ही मुझे पता चला की नियुक्तियों से सीनियर नेता खुश नहीं हैं तो सभी नियुक्तियों को तुरंत रद्द कर दिया गया.

मुख्य समाचार

ये है दिल्ली की ऐसी सीट जहां से जीतने वाले उम्मीदवार का दल ही बनाता है सरकार!

शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा घोषित हो...

सीएम धामी ने 609 अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयन सांस्कृतिक...

अरविंद केजरीवाल की हार से स्वाती मालीवाल खुश

दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार से स्वाती...

बीजेपी ने जीता मिल्कीपुर उपचुनाव, चंद्रभानु पासवान 61000 से अधिक मतों से जीते

अयोध्या| यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी...

Topics

More

    सीएम धामी ने 609 अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

    शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयन सांस्कृतिक...

    अरविंद केजरीवाल की हार से स्वाती मालीवाल खुश

    दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार से स्वाती...

    बीजेपी ने जीता मिल्कीपुर उपचुनाव, चंद्रभानु पासवान 61000 से अधिक मतों से जीते

    अयोध्या| यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी...

    अरविंद केजरीवाल क्यों हारे, अन्ना हजारे ने बताया कारण

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों को देखते हुए...

    Related Articles