झारखंड में सियासी संग्राम पर विराम लग गया है. चंपई सोरेन ने आज राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
चंपई सोरेन ने पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन की जगह ली है. चंपई हेमंत सोरेन के काफी नजदीकी माने जाते हैं. चंपई सोरेने के साथ RJD के सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस के आलमगीर आलम ने कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली.
जानकारी के अनुसार चंपई सोरेन के साथ दो मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है. उनको 10 दिन के भीतर बहुमत साबित करना होगा.