झारखंड चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला तय, जानें कितने सीटों पर बीजेपी,आजसू-एलजेपी और जेडीयू लड़ेगी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल-वामदल के इंडिया गठबंधन को मात देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ गठबंधन कर लिया है. एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी हो गया है.

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद थे. एनडीए गठबंधन ने तय किया है कि आजसू पार्टी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 2 सीट पर और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी 68 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी के साथ रांची के भाजपा कार्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि हम दोनों पार्टियों का बहुत पुराना संबंध है. झारखंड की जनता हमलोगों को साथ देखना चाहती है. राज्य के विकास के लिए और जनता के हित में हमने गठबंधन करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जब दोनों दल साथ में होते हैं, तो जनता के अनुकूल, उनकी भावनाओं के अनुरूप काम होता है.

मुख्य समाचार

सिंधु जल संधि सस्पेंड करने पर पाक की गीदड़ भभकी, हाफिज सईद बोला पानी तो…

इस्लामाबाद| भारत ने जैसे ही सिंधु जल संधि सस्पेंड...

पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा कदम: पाकिस्तान सरकार का Xहैंडल ब्लॉक

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा कदम: पाकिस्तान सरकार का Xहैंडल ब्लॉक

    भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले...

    Related Articles