झारखंड के 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले गए हैं और इसके कुछ देर बाद ईवीएम मशीन के वोट गिने जाएंगे. अभी सबसे पहले रूझान आने शुरू हुए हैं. धीरे-धीरे नतीजों की तस्वीर साफ होती जाएगी. झारखंड में 13 से 27 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. इस बार के चुनाव में कई दो मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए है.
रुझानों के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रही है, जो कि बहुमत के आंकड़े के पास है. वहीं एनडीए को 28 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 2 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में अगर रुझानों वाली तस्वीर आगे भी देखने को मिलती है तो झारखंड में इस बार फिर से हेमंत सोरेन की झारखंड बन जाएगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि काउंटिंग सेंटर पर जिसको मोबाइल के लिए अनुमति होगी वहीं अंदर लेकर जाएगा. किसी भी राजनीतिक दल, पुलिस अन्य लोग मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं. शाम चार से पांच बजे तक उम्मीद है कि मतगणना कार्य संपन्न हो जाएगा. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. मतदान की गिनती 13 से 27 राउंड तक होगी. पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती के लिए 719 टेबल अलग से लगाए गए हैं. आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम वोटर की गिनती शुरू होगी. पहला रुझान 9.30 बजे तक आने की उम्मीद है.
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में सामने आने लगेंगे. इन सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. दोनों ही चरणों में 66 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था.