ताजा हलचल

बिहार: जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से लिया समर्थन वापसी

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
Advertisement

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन का हिस्सा रहे हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. जीतन राम मांझी ने इस बाबत राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापसी का पत्र भी सौंप दिया है.

वहीं राजभवन के बाहर जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘गठबंधन से समर्थन वापस लेना हमारा फर्ज था. हमने राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापस लेने का पत्र सौंप दिया है. आज शाम दिल्ली जा रहा हूं. वहां बीजेपी के शीर्ष नेताओं और मायावती से भी मुलाकात हो सकती है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान राहुल गांधी से भी वह मुलाकात कर सकते हैं.

यहां राजभवन के सामने मौजूद हम कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. कल तक नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे ये कार्यकर्ता आज नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे.

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा है कि हम पार्टी जीतन राम मांझी को मुखबिर बताए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार माफी मांगे अन्यथा मानहानि का सामना करे.’

Exit mobile version