ताजा हलचल

अब महात्मा गांधी की डिग्री पर सवाल, जम्मू-कश्मीर के एलजी का दावा-बापू के पास नहीं थी कोई लॉ की डिग्री

0
जम्मू के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू और कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दावा किया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पास कोई लॉ की डिग्री नहीं थी. यह बात उन्होंने गुरुवार (23 मार्च, 2023) को भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान कही.

मंच से उन्होंने कहा- ऐसा लोगों को भ्रम है कि गांधी के पास कोई डिग्री थी. उनके पास कोई लॉ की डिग्री नहीं थी, पर उनके पास सत्य था. उन्होंने अपने आपको पहचाना और वह राष्ट्रपिता हो गए.

बकौल सिन्हा, “मंच के कई लोगों को इस बात से आपत्ति हो सकती है, मगर मैं प्रमाणित कर सकता हूं कि गांधी के पास लॉ की कोई डिग्री नहीं थी. डिग्री का शिक्षा से कोई लेना देना नहीं होता.”

वैसे, mkgandhi.org पर जो जानकारी उपल्बध है वह बताती है कि गांधी ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) में दाखिला लिया था और उन्होंने वहां से तीन साल में अपनी लॉ की डिग्री हासिल कर ली थी.

हालांकि, बापू की लिखी हुई किताब “दि लॉ एंड दि लॉयर्स” (The Law and The Lawyers) में पहले सेक्शन के तहत ” GANDHIJI AS A LAW STUDENT” का जिक्र मिलता है, जबकि दूसरा सेक्शन “GANDHIJI AS A LAWYER” नाम से है. वहीं, southasia.ucla.edu पर डिग्री के बारे में जानकारी मिलती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version