जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 5 बजे तक 58.19 फीसदी वोटिंग, वोटर्स में दिखा उत्साह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार (18 सितंबर) को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 58.19 फीसदी वोटिंग हुई. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि वोटर्स में भी काफी उत्साह बना हुआ है.

केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होना है, जिसके पहले चरण के लिए आज वोट डाले गए. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच भारी संख्या में वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे.

अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था. इसके बाद यहां विधानसभा चुनाव नहीं हुए, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद घाट में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. इसी का नतीजा है कि दोपहर एक बजे तक केंद्र शासित राज्य के 24 सीटों पर हो रहे मतदान में 41.17 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में मतदान हुआ है, जहां 56.86 फीसदी वोट पड़े हैं. जबकि सबसे कम पुलवामा में 29.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं अनंतनाग में 37.902, डोडा में 50.81, कुलगाम में 39.91, रामबन में 49.68 और शोपियां में 38.72 फीसदी मतदान हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. हालांकि इस दौरान किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ले में एक मतदान केंद्र पर हमला हो गया. दरअसल, यहां मतदाताओं की पहचान को लेकर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद कुछ देर के लिए मतदान को रोकना पड़ा.

पहले चरण में कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
जम्मू-कश्मीर के जिन सात जिलों की 24 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनपर कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से 90 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 23.27 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 11.76 लाख पुरुष और 11.51 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इनमें से 5.66 लाख युवा मतदाता हैं जबकि 60 थर्ड जेंडर वोटर भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, घाटी में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके 10 साल बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहले चरण में सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान होना है. पहले चरण के लिए वोटिंग आज यानी 18 सितंबर को हो रही है. जबकि दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा. वहीं तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी. जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

पहले चरण में जिन सात जिलों में मतदान हुआ. इसमें पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, रामबाण, डोडा और किश्तवाड़ शामिल हैं. इन सातों जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. एक अधिकारी के मुताबिक, पहले चरण के लिए किए गए सिक्योरिटी रिव्यू में यहां जितने फोर्स की जरूरत है, उससे कहीं अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

Topics

More

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    Related Articles