ताजा हलचल

राजस्थान में महिला सीएम पर जयराम का जवाब, चुनाव कोई सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं

जयराम रमेश

राजस्थान में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 2023 में सत्ता बदलेगी या लोगों का भरोसा कांग्रेस में बना रहेगा. यह तो समय बताएगा. लेकिन कांग्रेस की तरफ से सीएम के लिए महिला चेहरे के बारे में जयराम रमेश से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब कुछ ऐसा था.

उन्होंने कहा कि चुनाव अलग अलग लोगों के बीच सौंदर्य प्रतियोगिता तो है नहीं. चुनाव, दलों के बीच, उनकी विचारधारा के बीच और घोषणापत्र पर लड़े जाते हैं. ज्यादातर समय कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं किया है.

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सीएम कुर्सी की जंग किसी से छिपी नहीं है. कांग्रेस को असहज हालात का सामना करना पड़ता है. इन सबके बीच जब इस तरह की चर्चा सामने आई कि बीजेपी की काट के लिए किसी महिला उम्मीदवार को सीएम चेहरे के तौर पर पेश करना चाहिए.

बता दें कि बीजेपी की तरफ से घोषित और अघोषित दोनों रूप में वसुंधरा राजे सिंधिया सीएम या सीएम पद की दावेदार रही हैं. आमतौर बीजेपी की तरफ से वसुंधरा राजे सिंधिया को कमान सौंपी गई है.




Exit mobile version