गुजरात विधानसभा चुनाव: आप ने इसुदान गढवी को बनाया मुख्यमंत्री का उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढवी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं जिसपर दो चरणों में मतदान होने हैं. गुजरात में पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आठ दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी. गुजरात में इस वक्त चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं.

मंच से जैसे ही आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप से सीएम के चेहरे के तौर पर इसुदान गढवी का नाम लिया वो भावुक हो गए. सीएम उम्मीदवार इसुदान गढवी ने सबसे पहले अपने परिजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और मंच से जनता को संबोधित किया.

गुजरात में 27 सालों तक गुजरात के लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं था. गुजरात में इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही चुनावी लड़ाई लड़ी जाती थी लेकिन आज गुजरात के पास आम आदमी पार्टी एक ऑप्शन के तौर पर उभरी है. हम कमरे में बैठकर ये तय नहीं करते की सीएम कौन होगा. हम इसको लेकर जनता से पूछकर फैसला करते हैं. गुजरात में सारे सर्वे फेल होंगे और गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी.

कौन हैं आप सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी?
आम आदमी पार्टी के सीएम रेस में शुरू से ही इसुदान गढ़वी का नाम आगे चल रहा था. आप ने इसुदान गढवी को गुजरात में सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है. इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में हुआ था. इसुदान गढवी पेशे से एक पत्रकार भी हैं और शुरू से गुजरात के मुद्दे उठाते रहे हैं. इसुदान गढवी ने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी.

मुख्य समाचार

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    Related Articles