गुजरात विधानसभा चुनाव: आप ने इसुदान गढवी को बनाया मुख्यमंत्री का उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढवी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं जिसपर दो चरणों में मतदान होने हैं. गुजरात में पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आठ दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी. गुजरात में इस वक्त चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं.

मंच से जैसे ही आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप से सीएम के चेहरे के तौर पर इसुदान गढवी का नाम लिया वो भावुक हो गए. सीएम उम्मीदवार इसुदान गढवी ने सबसे पहले अपने परिजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और मंच से जनता को संबोधित किया.

गुजरात में 27 सालों तक गुजरात के लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं था. गुजरात में इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही चुनावी लड़ाई लड़ी जाती थी लेकिन आज गुजरात के पास आम आदमी पार्टी एक ऑप्शन के तौर पर उभरी है. हम कमरे में बैठकर ये तय नहीं करते की सीएम कौन होगा. हम इसको लेकर जनता से पूछकर फैसला करते हैं. गुजरात में सारे सर्वे फेल होंगे और गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी.

कौन हैं आप सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी?
आम आदमी पार्टी के सीएम रेस में शुरू से ही इसुदान गढ़वी का नाम आगे चल रहा था. आप ने इसुदान गढवी को गुजरात में सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है. इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में हुआ था. इसुदान गढवी पेशे से एक पत्रकार भी हैं और शुरू से गुजरात के मुद्दे उठाते रहे हैं. इसुदान गढवी ने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

Topics

More

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    Related Articles