चुनाव आयोग की सम्राट चौधरी, चंद्रबाबू नायडू समेत इन नेताओं के ऊपर कार्रवाई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पोस्ट हटाने के दिए निर्देश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने मंगलवार को जानकारी दी कि भारत चुनाव आयोग ने कुछ नेताओं, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के पोस्ट रोकने के निर्देश दिए हैं. एक्स ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग की ओर से निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. एक्स ने जानकारी दिया है कि इसमें राजनीतिक दलों के द्वारा शेयर किए जाने वाला पोस्ट हैं, जिन्हें रोकने का आदेश दिया गया है. एक एक्स अधिकारी ने बताया कि हम आयोग से इसे कार्रवाई से असहमत हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल के लिए पोस्ट को एक्स से हटा दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स ने बयान दिया है कि हम चुनाव आयोग से गुजारिश करते हैं कि एक्स के सभी पोस्ट को प्रकाशित कर देना चाहिए. दरअसल, आपको बता दें कि मंगलवार को चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चार सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी दी है, जिसमें वाईएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के गिने चुने पोस्ट हैं.

जानकारी के मुताबिक, ये आदेश 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को जारी किए गए थे और 10 अप्रैल को पोल पैनल की ओर से एक और ईमेल भेजा गया था. इस मामले को लेकर आयोग ने कहा कि अगर इन आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने में देरी हुई तो. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा, जो लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के साथ लागू हो गई है. आयोग का कहना है कि वह अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के निजी जीवन के किसी भी पहलू के आधार पर राजनीतिक दलों की आलोचना करने पर रोक लगाता है.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles