ताजा हलचल

एग्जिट पोल: हरियाणा में ‘पंजे का दबदबा’, एग्जिट पोल में बीजेपी की बड़ी हार

सांकेतिक फोटो
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ चुके हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि ये केवल एग्जिट पोल हैं. इसका रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं है. कई बार एग्जिट पोल और चुनावी नतीजे में बड़े अंतर देखने को मिल जाता है. बीजेपी को इस बार हरियाणा में एंटी इंकमबेंसी से जूझना पड़ा है.

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने हरियाणा में भारी अंतर से कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया है. इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 19 से 29 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. जबकि कांग्रेस पार्टी को 44 से 54 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 5 से 16 सीटें आ सकती हैं.

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस पार्टी के 44 से 54 सीटें दी गई हैं. वहीं बीजेपी को 19 से 29 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि जेजेपी को 0-1 सीट मिल सकती है. इसके अलावा INLD गठबंधन को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

हरियाणा के 1031 उम्मीदवारों कि किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, जिसका फैसला 8 अक्टूबर को आएगा. हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल जारी किया जा रहा है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूबे में किसकी सरकार बनेगी? वैसे तो सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. वहीं छोटी पार्टियां किंग मेकर का सपना देख रही हैं. वैसे देखा जाए तो इस बार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच लड़ाई है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अकेले चुनाव लड़ा है. जबकि दुष्यंत चौटाला ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के साथ चुनाव में उतरे.

हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे पूरी हो गई. इसके बाद अब एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं. अलग-अलग न्यूज चैनल व एजेंसी अपना एग्जिट पोल जारी कर रहे हैं. बता दें कि यह नियम है कि मतदान से पहले एग्जिट पोल जारी नहीं किया जा सकता है. हालांकि एग्जिट पोल पूर्ण रूप से सही नहीं होते हैं. अलग-अलग पोल एजेंसियां अपना-अपना सर्वे कराती हैं, जिसमें वो बताती हैं कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीत सकती है.

90 विधानसभा सीटों पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर की शाम को 6 बजे मतदान प्रक्रिया पूरी होगी. इन सभी सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. प्रदेश भर में कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 5 सितंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी. वहीं 16 सितंबर तक नामांकन वापस लेने का समय था. 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर मतदान कराया गया, जिनके नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. मतदान के लिए राज्य भर में कुल 20269 मतदान केंद्र बनाए गए थे. ये मतदान केंद्र 10495 जगहों पर बनाए गए थे. शहरों में कुल 7132 मतदान केंद्र थे. वहीं ग्रामीण इलाके में 13,497 मतदान केंद्र थे.

Exit mobile version