उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार और जदयू पर निकाली अपनी भड़ास, जानिए क्या कहा!

पटना| बिहार में बीते कुछ दिनों से सियासती हलचल तेज हुई है. यहां सीएम नीतीश कुमार और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच शीतयुद्ध चल रहा है. इसी बीच शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी और जमकर सीएम नीतीश कुमार और जदयू पर अपनी भड़ास निकाली.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे फोन कर पार्टी में बुलवाया, मैं अपने मन से नहीं आया. जब-जब जदयू कमजोर हुई मुझे पार्टी में बुलवाया गया है. अब नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अपने मन से आए हैं. सीएम आवास का कॉल डिटेल निकलवा लें सच पता चल जाएगा.

उन्होंने कहा कि जदयू जब जब कमजोर हुई तब तब मेरी खोज हुई, 2009 में पार्टी कमजोर हुई थी तब बुलाया गया. उस चुनाव में जदयू बुरी तरह हारी थी तब बुलाया गया. 2020 के चुनाव में 43 सीट पर आए तब मुझे बुलाया गया. नीतीश कुमार अपने मन से काम करे तो अच्छा है, दूसरे की बात पर काम ना करे वरना और बुरी स्थिति होगी.

अपने सलाहकार से सलाह लेकर काम करे तो और बुरा होगा. अभी स्थिति कम है आगे और बुरा होने वाला है. अगर नहीं संभले तो फिर भरपाई भी नहीं हो पाएगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आने वाले दिनों में साबित करूंगा की कैसे नीतीश डील हो रहे है, जल्द ही खुलासा करूंगा कि कैसे दूसरो के बात पर काम कर रहे, नीतीश कुमार खुद फैसला नहीं ले पा रहे हैं.

जेडीयू से अलग होने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों ही इशारों में सीएम नीतीश कुमार को सीधा जवाब देते हुये कहा कि नीतीश कुमार के कहने से पार्टी नहीं छोडूंगा. मुझे पार्टी से अपना हिस्सा चाहिए. वहीं आरसीपी सिंह के साथ मिलने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल जदयू को मजबूत करने का काम करूंगा, मैने पार्टी में खून पसीना बहाया है.

मुख्य समाचार

जयपुर बम धमाके पर आया फैसला, चारों आरोपियों को आजीवन कारावास

जयपुर बम धमाके से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट...

देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

    Related Articles