ताजा हलचल

Exit Polls: भाजपा फिर से बना सकती है सरकार! कांग्रेस दे रही है टक्कर-आप सबसे पीछे

0
सांकेतिक फोटो

शिमला| हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शाम 5 बजते ही समाप्त हो गया और अब विभिन्न एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल सामने आने लगे है.

भाजपा फिर से बना सकती है सरकार!
रिपब्लिक पी-मारक्यू के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 34 से 39, कांग्रेस को 28 से 33, आम आदमी पार्टी को 0 से 1, वहीं अन्य को 1 से 4 सीट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाऊ ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 38, कांग्रेस को 28, आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 35 से 40 सीट, कांग्रेस को 26 से 31, आम आदमी पार्टी को शून्य जबकि अन्य को 0 से 3 सीट मिलने का अनुमान है.
इंडिया न्यूज और जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 32-40, कांग्रेस को 34-27, आप को 0-0 और अन्य को 2-1 सीट मिलने का अनुमान है.
जी न्यूज बार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 35-40, कांग्रेस को 20-25, आप को 0-3 और अन्य को 1-5 सीट मिलने का अनुमान है.

हिमाचल में दोहरा सकता है सत्ता परिवर्तन का इतिहास!
आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल में भाजपा के पाले में 24 से 34 सीटों के जाने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के पक्ष में 30 से 40 सीट जाने का अनुमान है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को शून्य सीट मिलने का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य की कुल 68 में से 42 विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया. सात निर्वाचन क्षेत्रों में, वोट डालने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 5,000 अधिक रही. जोगिंदरनगर में यह अंतर सबसे अधिक 8,189 रहा. सुलह में 6,276, जयसिंहपुर में 6,048, बड़सर में 6,035, भोरंज में 5,882, नादौन में 5,536 और सुजानपुर में 5,613 का अंतर रहा.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version