ताजा हलचल

हिमाचल प्रदेश: चुनावी नतीजे से पहले कांग्रेस ने 30 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

सांकेतिक फोटो

हिमाचल प्रदेश में चुनावी नतीजे आने के एक दिन पहले ही कांग्रेस ने 30 नेताओं की छुट्टी कर दी. इन नेताओं को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इसकी वजह इनका पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना था. कांग्रेस ने 30 नेताओं की लिस्ट भी जारी कर दी है. इनमें कई नेता काफी समय से पार्टी में शामिल थे.

कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में पार्टी के कई अच्छे नेताओं के नाम भी शामिल है. यह नेता पार्टी में काफी पुराने समय से जुड़े हुए थे. इनकी शहर और जिला लेवल पर अच्छी पहचान थी. पार्टी द्वारा निष्कासित नेताओं में संतोष डोगरा, धिरेंद्र सिंह चौहान, राम लाल नेवाली, महेश ठाकुर मैडी, सुख राम नागरिक, श्याम शर्मा, सुरेंद्र सिंह मेघता, बसंत नेवाली, हितेंद्र चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल है.

इन नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के चौपाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की शिकायत पर बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पार्टी ने इन नेताओं को निष्कासित करने की वजह पार्टी विरोधी ​गतिविधियों में शामिल होना बताया था.

यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने नेताओं को निष्कासित किया हो, इस से पहले भी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस तीन दर्जन से भी अधिक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. उन पर भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था.

Exit mobile version