शिमला| बुधवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनके अलावा, कांग्रेस के नालागढ़ से विधायक लखविंदर राणा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली.
बता दें कि पवन काजल कांगडा से कांग्रेस विधायक हैं. साल 2012 में वह यहां से आजाद जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे. क्योंकि भाजपा ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दी थी. बाद में 2017 विधानसभा चुनाव में भी पवन काजल ने जीत हासिल की थी.
इससे पहले, हिमाचल भवन में सीएम जयराम ठाकुर और सुरेश कश्यप ने पूरे मसले पर चर्चा की. इस दौरान पवन काजल भी उनके साथ थे. जब सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल भवन से निकले तो उनके पीछे-पीछे पवन काजल चलते हुए दिखे.
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में हुए दोनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता हासिल की है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद थे.पवन काजल और राणा के भाजपा में शामिल होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है.
कांग्रेस के दो कद्दावर नेता आज हमारे साथ जुड़े है. केंद्र ने हमारी हरसंभव मदद की है और नवंबर महीने में हिमाचल में चुनाव संभावित हैं. हमने हिमाचल को अलग पहचान दिलाई है.
पवन काजल का जन्म 6 मई 1974 को गांव सहौड़ा में हुआ. पेशे से बिल्डर रहे काजल ने बाहरवीं तक की पढ़ाई की है. परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा परिसर भी पवन काजल ने ही बनाया है. पवन काजल विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ जुड़े.
जिला परिषद के खोली वार्ड से दो बार सदस्य भी चुने गए. पवन काजल ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं. कांगड़ा में गद्दी और ओबीसी समुदाय की बाहुलता है. यहां गद्दी समुदाय के चार लाख से ज्यादा वोट हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर ओबीसी समुदाय आता है.