सीएम का पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह क्यों बोले-कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा…

भोपाल| सीएम का पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह ने मीडियो के सामने आकर अपना पक्ष रखा है. शिवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एक बात मैं बड़ी विनम्रता से कहता हूं. उन्होंने कहा कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा. वो मेरा काम नहीं है और इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा.

जो भी पार्टी मुझे काम देगी वो मैं करूंगा. शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे बारे में मैं कभी फैसला नहीं करता न कभी किया है जो भी करेगा हमारी पार्टी करेगी. मैंने नए सीएम से एक मांग की है जो कहने के लिए नहीं करने के लिए मुझे पेड़ जरूर लगाने दे. जमींन उपलब्ध कराते रहे.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश के नए सीएम और दोनों उप सीएम बहुत-बहुत बधाई देता हूं अभिनन्दन देता हूं. हमारे वरिष्ठ नेता नरेंद्र तोमर विधानसभा के अध्यक्ष होंगे और उनका भी बहुत-बहुत अभिनन्दन है. मुझे पूरा विश्वास है की सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सभी काम तेजी से पूरा करेगी जो चल रहे है.

उन्होंने कहा कि मैं सैदेव उनको सहयोग करता रहूंगा. आज मेरे मन में संतोष का भाव है 2003 में उमा भारती जी के नेतृत्व भारी बहुमत से सरकार बनी थी. 2008 में हमने फिर से सरकार बनाई . 2013 में भी बहुमत से सरकार बनाई और 2018 में सीटों के मामले में पिछड़ गए थे लेकिन वोट ज्यादा मिले थे.

उन्होंने कहा कि आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं, तो मुझे इस बात का संतोष है कि 2023 में फिर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भी संतोष है कि जब मध्य प्रदेश हमें मिला था तब यह एक बीमारू और पिछड़े राज्य के रूप में मिला था. इन बरसों में मुझमें जितना समर्थ था, जितनी क्षमता थी मैंने ईमानदारी से कार्य किया अपने आपको झोका दिया.

शिवराज ने कहा कि नई सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी. मैं सदैव सहयोग करूंगा. उन्होंने कहा कि विदाई के वक्त मुझे संतोष है कि 2023 में भाजपा की सरकार बनी. जीत में केंद्रीय योजनाओं के कारण और लाड़ली बहना का योगदान भी ज़बरदस्त था.

उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी काम देगी वह मैं करूंगा. मेरे बारे में मैं कभी फैसला नहीं करता न कभी किया है हमारी पार्टी करेगी. मैंने मुख्यमंत्री जी से एक मांग की है जो कहने के लिए नहीं करने के लिए मुझे पेड़ ज़रूर लगाने दे ज़मींन उपलब्ध कराते रहे.



मुख्य समाचार

अहमदाबाद- मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा,भारी कंक्रीट के मलबे में फंसे मजदूर

गांधीनगर| अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में एक बड़ा हादसा...

शरद पवार ले सकते हैं राजनीति से संन्यास!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने बड़ी...

Topics

More

    अहमदाबाद- मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा,भारी कंक्रीट के मलबे में फंसे मजदूर

    गांधीनगर| अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में एक बड़ा हादसा...

    शरद पवार ले सकते हैं राजनीति से संन्यास!

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने बड़ी...

    सुप्रीम कोर्ट का यूपी मदरसा एक्ट पर बड़ा फैसला, 16 हजार मदरसों को राहत

    मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट...

    यूपी में डीजीपी के चयन के नियमों में बदलाव, अब ऐसे होगी नियुक्ति

    यूपी में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन के नियमों...

    Related Articles