उत्‍तराखंड

हरक सिंह रावत ने इशारों में साधा हरीश रावत पर निशाना, कहा-‘बुजुर्ग नेताओं को करना चाहिए आराम’

0
हरक सिंह रावत

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी की उत्तराखंड वापसी को लेकर प्रदेश की राजनीति पहले से ही गर्माने लगी है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोशियारी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल की उत्तराखंड वापसी पर रावत ने कहा कि मोदी सरकार को महाराष्ट्र में मिली शिकस्त के बाद बड़ा राजनीतिक नुकसान हुआ है. उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भगत सिंह कोश्यारी की तरह और नेताओं को भी आराम करना चाहिए.

हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच खींचातान किसी से छुपी नहीं हैं. हरिद्वार से चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद हरक सिंह रावत ने एक बार फिर भगत सिंह कोशियारी का नाम लेते हुए हरीश रावत पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि जिन नेताओं की उम्र ज्यादा है उनको अब युवाओं को मौका देना चाहिए. सभी बुजुर्ग नेताओं को युवाओं को मौका देना चाहिए. हरक सिंह के इस बयान के बाद एक बार फिर दोनों नेताओं के बीच बात बिगड़ती हुई नजर आ रही है.

दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से सभी राजनैतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा जताई है, और कहा कि वो अपने शेष जीवन पढ़ने-लिखने में बिताना चाहते हैं. इसके बाद वो वापस उत्तराखंड आकर अपनी जिंदगी गुजारना चाहते हैं. इस मामले पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कहा है कि कोशियारी को पढ़ने लिखने का पहले से शौक है. जिसके चलते उन्होंने आलाकमान के सामने इस तरह की इच्छा जताई है.

आपको बता दें कि इससे पहले हरक सिंह रावत ने दावा किया था कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को 100 से अधिक सीटों का नुकसान होने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इसका फायदा कांग्रेस को मिलने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस की 150-250 के बीच में सीटें आ रही हैं. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा तो वो पूरी तरह से तैयार हैं.

दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से सभी राजनैतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा जताई है, और कहा कि वो अपने शेष जीवन पढ़ने-लिखने में बिताना चाहते हैं. इसके बाद वो वापस उत्तराखंड आकर अपनी जिंदगी गुजारना चाहते हैं. इस मामले पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कहा है कि कोशियारी को पढ़ने लिखने का पहले से शौक है. जिसके चलते उन्होंने आलाकमान के सामने इस तरह की इच्छा जताई है.

आपको बता दें कि इससे पहले हरक सिंह रावत ने दावा किया था कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को 100 से अधिक सीटों का नुकसान होने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इसका फायदा कांग्रेस को मिलने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस की 150-250 के बीच में सीटें आ रही हैं. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा तो वो पूरी तरह से तैयार हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version