‘उन्होंने 1 मारा हमने पांच’ वाले विवादित बयान पर ज्ञानदेव आहूजा पर एफआईआर दर्ज, बीजेपी नेता ने दी ये सफाई

अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाला भाजपा नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. कथित वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘यह पहली बार हुआ है कि उन्होंने हमारे एक व्यक्ति को मारा है, हमने उनके अब तक 5 लोग मारे हैं. मैंने कार्यकर्ताओं को बड़ी छूट दे रखी है कि मारो.’ बयान वायरल होने के बाद अब ज्ञानदेव आहूजा की सफाई भी आई है.

वीडियो पर सफाई देते हुए आहूजा ने कांग्रेस सरकार पर ही निशाना साध दिया. आहूजा ने कहा, ‘कांग्रेस का शासन आने के बाद, पहले भी कांग्रेस का राज रहता था लेकिन इतनी हिम्मत मुसलमान भाईयों की नहीं होती थी.

अब अशोक गहलोत का पूरा समर्थन होने की वजह से वहां इतनी ज्यादा गो तस्करी है, डीगनगर, कामा, गोपालगढ़… आदि जगहों तथा अलवर का तिजारा, किशनगढ़, खैरतल, रामगढ़ में बहुत ज्यादा है.

गोतस्करी और गोकशी जब ज्यादा हुई तो वहां कार्यकर्ताओं ने कहा कि वहां ब्रज के कल्याण का एक संस्था कार्य कर रही है. उन लोगों ने कहा कि क्या करें तो मैंने कहा कि कार्यकर्ताओं को कह दो कि पहले उन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें. भागना चाहे तो पीटकर पुलिस के हवाले कर दो.’

गोकशी और गोतस्करी को लेकर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, ‘अब गाय माता को लेकर जनत बहुत संवेदशनशील है मेवात में, औऱ उस वजह से कहीं ज्यादा पिटाई हो गई, यो कोई पिट गए, कोई भाग गए या कोई मर गए. उनको मारने की हमारी ना कोई योजना थी, ना है और ना रहेगी.

मेरा ह्रदय बहुत बड़ा है, सहनशील व्यक्ति हूं, इसलिए साफ सुथरी बात करता हूं… मैं कानून हाथ में लेना नहीं चाहता हूं, आज तक नहीं लिया. मेरा सुप्रीम कोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक में पूरा विश्वास है. मेरे ऊपर बहुत बहुत केसेस हैं गिनती करेंगे तो पिछले चालीस साल में 298 केस हुए हैं, सब गवाहों के अभाव में खत्म हुए हैं, या सरकार ने वापस लिए. अभी भी विरोधी केस लगाते रहते है.

आज ही मुझे पता चला है कि गोविंदगढ़ में मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है. हम फेस करेंगे क्योंकि वो झूठी और मनगढ़ंत एफआईआर है. जब जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा. व्यक्तिगत चर्चा को हमारे विरोधियों ने रिकॉर्ड किया है और ट्विस्ट किया है और इसको घुमाने का प्रयास किया है.’







मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles