ताजा हलचल

गुजरात चुनाव: बागियों पर बीजेपी का बड़ा एक्शन, 12 और नेताओं को किया पार्टी निलंबित

0
सांकेतिक फोटो

गुजरात विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे है. उससे पहल्ले बीजेपी ने टिकट न मिलने पर बगावत करने वाले नेताओं पर बीजेपी ने एक्शन लिया है. बीजेपी ने घोषित उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 12 नेताओं को मंगलवार (22 नवंबर) को निलंबित कर दिया है.

बीजेपी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से इन नेताओं की सदस्यता रद्द कर दी गई है. बीजेपी ने वडोदरा जिले में 3, महिसागर जिले में 2, पंचमहल, मेहसाणा, अरवल्ली और बनासकांठा जिले के कुल 12 नेताओं को निलंबित कर दिया है.

बीजेपी ने जिन नेताओं को निलंबित किया है उनके नाम हैं- दिनु पटेल, मधु श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह उदय सिंह राउल, खतु पगी, एस.एम खांट, जे.पी पटेल, रमेश झाला, अमरीश झाला, धवलसिंह झाला, रामसिंह शंकर जी ठाकोर, मावजी देसाई और लेबजी ठाकोर.

बीजेपी ने बीते रविवार (20 नवंबर) को भी गुजरात में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सात नेताओं को निलंबित कर दिया था. इन नेताओं ने टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल किया था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ये सभी सात उम्मीदवार टिकट मांग रहे थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया कि इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए निलंबित किया गया है.

बीजेपी ने रविवार को जिन नेताओं को निलंबित किया था उनमें नांदोद से हर्षद वसावा, केशोद जूनागढ़ से टिकट की मांग कर रहे अरविंद लदानी, सुरेंद्रनगर के धनगड़रा से छत्रसिंह गुंजारिया, वलसाड के पारादी से केतन भाई पटेल, राजकोट ग्रामीण से भरत भाई चावड़ा, वेरावल से उदय भाई शाह और अमरेली के राजुला से टिकट मांग रहे करण भाई बरैया शामिल थे.

गुजरात में बीजेपी ने 42 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने जब 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, उसमें 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया था. पार्टी के कई बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version