ताजा हलचल

मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हुई और मजबूत, 4 एमएलए को पार्टी मे किया शामिल

0
सांकेतिक फोटो

मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा फायदा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय के चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है, जिसमें एक टीएमसी का विधायक भी शामिल है. असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्व शर्मा ने टीएमसी विधायक हिमालय सम्प्लीयाक, एनपीपी के विधायक बेंडिक्ट मराका और फेरलीन संगमा और निर्दलीय विधायक समुईल संगमा को भाजपा में शामिल कराया है.


बता दें कि भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक को तोड़कर टीएमसी को ऐसे वक्त में झटका दिया है, जब खुद पश्चि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन मेघालय की शुरुआत कर चुकी हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को मेघालय में चुनावी बिगुल फूंका और महिला सशक्तिकरण, युवाओं की बेहतरी तथा राज्य की संस्कृति के संरक्षण के नाम पर वोट मांगा.

यह दावा करते हुए कि पूर्वोत्तर राज्य पर नयी दिल्ली या गुवाहाटी से शासन चलाया जा रहा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए मेघालय के लोगों की मदद करना चाहती है कि इस राज्य में धरती पुत्रों का शासन हो. बनर्जी फिलहाल मेघालय के दौरे पर हैं, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ममता बनर्जी ने यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया और क्रिसमस से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुईं. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने मेघालय के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की पूरी तरह से अनदेखी की है. बनर्जी ने असम-मेघालय सीमा विवाद के कारण पिछले महीने मुखरोह गांव में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version