पंजाब के पूर्व सीएम और कभी कांग्रेस के धाकड़ नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के अगले राज्यपाल बन सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा, कैप्टन को राज्यपाल बनाने की तैयारी कर चुकी है. बस आधिकारिक घोषणा करना बाकी है. गौरतलब है कि कैप्टन ने पंजाब चुनाव बाद अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया था. जिसके बाद से वो फिलहाल भाजपा में ही हैं.
कई विवादों में घिरे महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कुछ दिनों पहले ही पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं. कोश्यारी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान शीर्ष पद से हटने की इच्छा जताई थी. कोशियारी ने कहा- “माननीय प्रधान मंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और पढ़ने-लिखने में अपना शेष जीवन बिताने की इच्छा व्यक्त की है.”
क्या है विवाद
सितंबर 2019 में राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने वाले कोश्यारी कई विवादों में फंसे हैं। छत्रपति शिवाजी से लेकर सावित्रीबाई फुले तक पर उन्होंने विवादित टिप्पणी की है। इन टिप्पणियों से भाजपा भी राज्य में असहज हो चुकी है. शिवसेना इस विवादों को लेकर कोश्यारी से इस्तीफा तक मांग चुकी है.
बीजेपी का बड़ा दांव
पंजाब में अपने बूते पांव जमाने में जुटी बीजेपी के लिए कैप्टन तुरप का पत्ता साबित हो सकते हैं. कैप्टन को राज्यपाल बनाकर वो पंजाब में उनके समर्थकों को बीजेपी आसानी से अपने पाले भी कर सकती है, जो कभी कांग्रेस के लिए निष्ठावान थे.