ताजा हलचल

मध्य प्रदेश: नए सीएम की घोषणा के बाद शिवराज सिंह बोले- ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, सदैव सहयोग करता रहूंगा’

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
Advertisement

भोपाल| मध्य प्रदेश में नए सीएम की घोषणा के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. वह यहीं रहेंगे और नई सरकार को सदैव सहयोग करते रहेंगे.

इससे पहले शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार लाड़ली बहनों से मुलाकात की. इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री काफी भावुक दिखे.

कुछ लाड़ली बहनें तो शिवराज से गले लगकर रोने लगीं, जिनका वह ढांढस बंधाते रहे. शिवराज से मुलाकात करने आई महिलाओं ने उनसे कहा कि वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगी.

Exit mobile version