ताजा हलचल

राजा पटेरिया का विवादित बयान, ‘अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो’

0
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया ने विवादित बयान देते हुए उनकी हत्या की बात की है. पटेरिया के इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

पटेरिया ने दिए अपने बयान पर माहौल को गरमाता देख सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, मैं मोदी को चुनाव में पराजित करने की बात कर रहा था. हत्या की बात नहीं की थी. मेरे दिए बयान का गलत मतलब निकाला गया है. वहीं, पटेरिया के वायरल वीडियो की बात करें तो वो इसमें चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बात करते सुनाई पड़ रहे हैं.

पटेरिया पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहते हैं कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा. दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है. अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटेरिया का ये वायरल वीडियो पन्ना जिले के पवई का है.”

पटेरिया पहली बार विवादों में नहीं घिरे हैं. इससे पहले उन्होंने दमोह में आदिवासियों का पक्ष लेते हुए एक पुलिस अधिकारी को फोन पर धमकी दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने साफ शब्दों में पुलिस अधिकारी से कहा था कि अगर आदिवासियों की बात नहीं मानतेतो वो उन्हें नक्सली बना देंगे.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- पटैरिया जी के बयान को मैंने सुना है. इससे साफ होता है कि ये गांधी जी की कांग्रेस नहीं है. ये इटली की कांग्रेस है, जिसकी मानसिकता मुसोलिनी वाली रहती है. पटैरिया जी का बयान सुनने के बाद मैंने एसपी को तत्काल केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

साभार-ABP LIVE






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version