छह एमएलए संग दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन, बीजेपी में जाने की अटकले-बोले निजि काम से आया हूं

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर चल रही सियासी अटकलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व सीएम सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ संपर्क में हैं. उनके संग छह विधायक भी पहुंच गए हैं.

इन सभी विधायकों से जेएमएम नेतृत्व का संपर्क नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, JMM के इन विधायकों से नेतृत्व का संपर्क नहीं हो सका है. ये हैं दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, समीर मोहंती. दिल्ली एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनसे यहां पर आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं निजी काम को लेकर यहां पर आया हूं, अभी जहां पर हैं, वहीं पर हैं.’

सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन कल रात कोलकाता के एक होटल में रुके हुए थे. यहां पर उन्होंने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की. आज सुबह की फ्लाइट से वह दिल्ली के लिए निकले. उन्होंने अपने निजी स्टाफ के संग सुबह की फ्लाइट से उड़ान भरी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली दौरे में वह भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत कर सकते हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार, उनके कोलकाता से असम भी निकलने की संभावना बनी हुई है. आपको बता दें कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भाजपा के झारखंड प्रभारी हैं.

इससे पहले सोरेन से शुक्रवार को जब भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बस इतना कहा, “आप लोग ऐसे सवाल कर रहे हैं, इस पर हम क्या बोलें, हम तो आपके सामने हैं.” इतना बोलकर वह गांडी में सवार हो गए. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल से लौटने के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद से ही उनके खफा होने की चर्चा तेजी उठ रही है.

आपको बता दें कि झारखंड में चंपई सोरेन ने बीते माह जुलाई में सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. हेमंत सोरेन दोबरा सीएम बने. चंपई सोरेन का कार्यकाल 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक रहा. वे झारखंड के मुख्यमंत्री बने रहे. राज्य के सातवें सीएम रहे. चंपई सोरेन की गिनती झामुमो के वरिष्ठ नेताओं में होती है.

मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles