ताजा हलचल

बिहार: बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सुभाष सिंह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

सुभाष सिंह

बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री और गोपालगंज सदर से लगातार चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह का दिल्ली एम्स में निधन हो गया. मंगलवार सुबह करीब चार बजे दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली.

सुभाष सिंह लंबे समय से बीमार थे. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोबारा एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. सदर प्रखंड के ख्वाजेपुर गांव निवासी सुभाष सिंह गोपालगंज सदर से बीजेपी के टिकट पर लगातार चार बार विधायक रहे हैं.

विधायक के परिजनों के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद उन्हें गोपालगंज लाया गया था. इसके बाद हालत बिगड़ने पर दोबारा दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. बता दें कि सुभाष सिंह का राजनीतिक सफर 1990 से शुरू हुआ था.

तब वे गोपालगंज के लिए यूनियन के अध्यक्ष हुआ करते थे. इसके बाद सहकारिता के क्षेत्र में उन्होंने काम किया. सुभाष सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने गोपालगंज सदर विधानसभा से विधायक का टिकट दिया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2005, 2010, 2015 और 2020 में लगातार विधायक चुने गए. लगातार चार बार विधायक रहने पर एनडीए की सरकार में उन्हें सहकारिता मंत्री बनाया गया था.



Exit mobile version