दिल्ली नगर निगम चुनाव: आप के प्रत्याशियों की सूची का विरोध शुरू, टावर पर चढ़े पार्षद

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. अब इसके साइड इफेक्ट्स भी सामने आने लगे हैं. टिकट पाने की आस लगाए दूसरे आप नेताओं ने घोषित प्रत्याशियों का विरोध शुरू कर दिया है.

शाहदरा जिले के गांधीनगर में आज सुबह अपना टिकट कटने से नाराज पूर्व मनोनीत पार्षद हबीब-अल-हसन टावर पर चढ़ गए और पार्टी को जमकर कोसा. हसीब-अल का कहना है कि उनको टिकट नहीं मिली तो कोई बात नहीं, लेकिन उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उनके असली दस्तावेज ही नहीं दिए जा रहे. आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 180 बदरपुर से सीमा भाटिया को हटाकर अब उनकी जगह मंजू देवी को टिकट दिया है.

पहली लिस्ट में वार्ड 180 से सीमा भाटिया के नाम का ऐलान किया गया था. कल जारी दूसरी लिस्ट में मंजू देवी का नाम शामिल किया गया. सीमा भी इसके विरोध में उतर आई हैं. दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब तक 251 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.

आप ने पहली सूची में 134 और दूसरी सूची में 117 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. प्रत्याशियों की पहली सूची में 60 महिलाओं के नाम शामिल थे. पार्टी ने वार्ड नंबर 2 से दिनेश भारद्वाज, वार्ड नंबर 6 बुराड़ी से आशीष त्यागी, वार्ड नंबर 8 से अजय शर्मा, वार्ड नंबर 10 से गगन चौधरी समेत अन्य को प्रत्याशी बनाया है.

भाजपा ने भी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपने 232 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अधिकांश नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. सिर्फ 52 पूर्व पार्षदों को चुनावी रण में उतार गया है जिसमें 9 पूर्व महापौर शामिल हैं. वर्ष 2017 के एमसीडी चुनाव में भाजपा के 181 पार्षद चुने गए थे, जिनमें से 41 इस बार भी पार्टी का टिकट प्राप्त करने में सफल रहे हैं.

वर्ष 2012 के एमसीडी चुनाव में जीतने वाले 11 पूर्व पार्षदों को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. पार्टी ने इस बार महिला नेताओं पर बहुत विश्वास जताया है. प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह सहित कुल 126 महिलाओं को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही टिकट वितरण में जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है.

इधर हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बसपा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी ताल ठोक दी है. पार्टी की प्रदेश यूनिट ने नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शेष सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के घोषणा होगी. ऐसे में बसपा ने एंट्री मारकर नगर निकाय चुनाव को और रोमांचक बना दिया है. बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर अशोक सिद्धार्थ और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पार्टी मजबूती से लड़ेगी.

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा से जनता ऊब चुकी है. यह पार्टियां जनसमस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं. वहीं अब जनता बसपा की ओर देख रही है. बसपा नगर निकाय चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करेगी.

मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

Topics

More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles