ताजा हलचल

फारूक अब्दुल्ला का विवादास्पद बयान, बोले-जब तक न्याय नहीं होगा तब तक जम्मू-कश्मीर में नहीं रुकेगी टारगेट किलिंग

0
फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट कीलिंग पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. रियासी जिले के दौरे पर गए डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि टारगेट कीलिंग तब तक बंद नही होगी जब तक इसांफ नही होगा. डॉ. फारूक अब्दुल्ला यहीं नहीं रुके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पर बेरोजगारी बढ़ रही है और बाहरी लोगों को काम मिल रहा है.

डॉ. फारूक अबदुल्ला एक दिवसीय दौरे पर कटरा और रियासी पहुंचे थे और वहां पर नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन मे भाग लेने गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पहले ये लोग कहते थे कि 370 है, जिससे ये सबकुछ हो रहा है, लेकिन अब तो 370 खत्म है तो फिर टारगेट कीलिंग क्यों नहीं रुक रही है.’

वहीं पूर्व सीएम के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया. जम्मू-कशमीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता ने फारूक अब्दुल्ला के बयान का निंदा करते हुए कहा, ‘आप अगर देखें कि इस समय अलगावादियों की दुकान बंद हो चुकी है, पत्थरबाजी बंद हो चुकी है.

कई आतंकी संगठनों के टॉप कमांडर मारे गए हैं. कश्मीर में अमन बहाली की ओर है और विकास तेज गति से जारी है. लेकिन इन लोगों की अपनी जमीन कश्मीर मे खत्म हो चुकी है और इस तरह के बयान देकर ये लोग अपनी राजनीतक जमीन को बचाए रखने की कोशिश की जा रही है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version