ताजा हलचल

Exit Polls 2023: त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान

0
सांकेतिक फोटो

देश के पूर्वोत्तर के राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान हुए थे. इन तीनों राज्यों के परिणाम 2 मार्च को सामने आएंगे. लेकिन इससे पहले इन तीनों राज्यों में किसके जीतने की संभावना है इसका पता एग्जिट पोल में चल जाएगा. शाम 7 बजे से टीवी चैनल्स पर ये एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं. बता दें चुनाव आयोग ने शाम 7 बजे से पहले एग्जिट पोल्स जारी करने पर रोक लगाई है. मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा तीनों ही राज्यों में वोटिंग के दौरान लंबी लाइनें देखी गईं.

मेघालय और नगालैंड में 59-59 और त्रिपुरा की 60 और विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. वैसे मेघालय और नगालैंड में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं लेकिन नगालैंड के जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. वहीं मेघालय में सोहियोंग विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों में से एक के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन को 24 सीटें मिल सकती हैं. सीपीआई (एम)-कांग्रेस गठबंधन को 21 सीटें और क्षेत्रिय पार्टी टीपरा मोथा जो पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार की एक क्षेत्रीय पार्टी है 14 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

मेट्रिज एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो नगालैंड विधानसभा चुनावों में भाजपा को 35-43 सीटों, एनएफपी को 2-5, एएनपी को 0-1, कांग्रेस को 1-3 और अन्य 6-11 सीटों के साथ जीत मिलती दिख रही है.

मेघालय विधानसभा चुनावों में, मैट्रिज के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ एनपीपी को क्रमशः 21-26 सीटें, टीएमसी 8-13, भाजपा 6-11, कांग्रेस 3-6 सीटें और अन्य 10-19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है.

त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 36-45 सीटें मिलती दिख रही हैं जो कि 45 फीसदी हैं. वहीं लेफ्ट को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल्स की मानें तो मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.

त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलती दिख रही है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version