बुधवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर देवेंद्र फडणवीस का नाम तो स्पष्ट हो गया था, लेकिन बावजूद इसके एकनाथ शिंदे को लेकर सस्पेंस बरकरार था. दरअसल, शिंदे ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वह महाराष्ट्र की नई सरकार में शामिल होंगे या नहीं.
वहीं, सूत्रों की मानें तो शिंदे ने फडणवीस की बात मान ली है और वह नई सरकार का हिस्सा होंगे. कल शिंदे बतौर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे.