ईडी एक्शन में: इधर दिल्ली में सत्येंद्र जैन की पत्नी को भेजा समन, उधर झारखंड में सोरेन के एमएलए के ठिकानों पर रेड

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शुक्रवार (आठ जुलाई, 2022) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी पत्नी पूनम को समन भेजा है. कहा जा रहा है कि ईडी के अफसर उनसे पूछताछ भी कर सकते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी अधिकारियों के हवाले से बताया कि ईडी ने पूनम को अगले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन जारी किया है. सूत्रों की मानें तो पूनम को 14 जुलाई को ईडी मुख्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

वैसे, इससे पहले 57 वर्षीय जैन को 30 मई को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया था. उनके खिलाफ यह एक्शन पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत (आरोप है कि उन्होंने 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म से हवाला ट्रांजैक्शन किए थे) किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के अलावा देश की सबसे बड़ी एजेंसी सीबीआई यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो भी जैन और उनके परिवार के खिलाफ अगस्त 2017 में केस दर्ज कर चुकी है. जैन और उनकी फैमिली पर उस मामले में आरोप है कि उन्होंने 1.62 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की.

उधर, निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक पंकज मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की. टेंडर घोटाले को लेकर साहिबगंज, बरहेट और राजमहल समेत 18 जगहों पर छापेमारी जारी है.







- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article